उपमुख्यमंत्री अजीत दादा को शिंदे गुट ने अर्पित की श्रद्धांजलि

अमरावती /दि.29 – राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार का कल विमान दुर्घटना में निधन हो गया. उनके साथ पांच लोंगो की भी मौके पर ही मौत हो गई यह जानकारी मिलते ही शिवसेना शिंदे गुट के महाराष्ट्र राज्य प्रदेश समन्वयक एंवम पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी तथा उनके सहयोगी समाज सेवक तथा पत्रकार राजेंन्द्र मोहोड साहिल बैले, सागर भुजबल, मुंबई से बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज पहूंचे और वहां रात 9 बजे अजीत दादा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर बारामती में महिलाएं, नागरिक, युवा बढी संख्या में उपस्थित थे. सभी की आंखो में आंसू दिखाई दे रहे थे. उन्हें अकोला जिला सहित मूर्तिजापुर एवं अमरावती जिले की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस समय समाजसेवक एंव पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी समाज सेवक एंवम पत्रकार राजेंन्द्र मोहोड, साहिल बैले, सागर भुजबल सहित शिवसेना शिंदे गुट के सकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.





