एन वक्त पर पूर्व सीजेआई गवई का दौरा रद्द

अमरावती /दि.4 – देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई बुधवार 3 दिसंबर को शहर के दौरे पर आ रहे थे. किंतु एयरपोर्ट मेे तकनीकी व अन्य किसी कारण वश वे बुधवार को शहर में नहीं पहुंच सके जिसके चलते उनका नियोजित दौरा रद्द कर दिया गया.
पूर्व मुख्य न्यायामूर्ति बी.आर.गवई 3 दिसंबर को दोपहर 1.48 बजे दिल्ली से नागपुर और नागपुर से सडक मार्ग होते हुए शाम 6 बजे अमरावती पहुंचने वाले थे जहां वे एक नीजि समारोह में शामिल होने वाले थे. किंतु तकनीकी कारणों से एन वक्त पर उनका दौरा रद्द हो गया.





