मोरबाग प्रभाग में डेवलप करेंगे बगीचे और वाचनालय

नवनिर्वाचित नगरसेविका पूजा कौशिक अग्रवाल का कहना

* पानी और गंदगी की समस्या भी प्राथमिकता से हल करेगी
अमरावती/ दि. 21- मोरबाग- विलास नगर प्रभाग 6 की बीजेपी नगरसेविका पूजा कोैशिक अग्रवाल ने कहा कि प्रभाग में महिलाओं के लिए अच्छे सुरक्षित बगीचे, हलके व्यायाम के उपकरण युक्त उद्यान और विद्यार्थियों के लिए वाचनालय को उनकी प्राथमिकता रहेगी. अमरावती मंडल से आज दोपहर चर्चा दौरान पूजा अग्रवाल ने मोरबाग अंतर्गत मसानगंज और आसपास की पेयजल की भीषण समस्या को शीघ्र से शीघ्र हल करवाने प्रयत्न करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि प्रभागवासियों द्बारा दर्शाया गया विश्वास पर खरा उतरना है. क्षेत्र के लोगों की अनेकानेक डिमांड्स और अपेक्षाएं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चारों नगरसेवक तालमेल रखकर काम करे तो प्रभाग का समुचित विकास किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि पूजा अग्रवाल के यजमान कौशिक अग्रवाल बीजेपी और भाजयुमो के धडाडी के कार्यकर्ता हैं. वर्षो से भाजपा के लिए काम करते हुए मोरबाग प्रभागवासियों की यथोचित सेवा की है. वक्त जरूरत लोगों, कार्यकर्ताओं के लिए दौडकर जाते हैं. उनके कार्यो का सुफल आखिर धर्मपत्नी पूजा को हजारों वोट के रूप में प्राप्त हुआ और वे मनपा सदन पहुंची.
सीसीटीवी की सुरक्षा
पूजा अग्रवाल ने बताया कि मोरबाग- विलासनगर प्रभाग में महिला सुरक्षा पर उनका बल रहेगा. इसके लिए सीसीटीवी का प्रकल्प तत्काल मंजूर कर उसे आगामी 15 अगस्त से पहले क्रियान्वित करना होगा. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी शहर में सीसीटीवी सर्विलांस के बारे मेें आश्वासन दिया है. 110 करोड की प्रशासकीय खर्च मंजूरी प्रस्ताव भेजा गया है. मोरबाग प्रभाग में सबसे पहले सीसीटीवी सर्विलांस साकार करने वे तत्पर रहेगी.
पेयजल की घोर समस्या
गृहणी से राजनेता, नगरसेविका बनी पूजा अग्रवाल ने बताया कि चुनाव प्रचार दौरान मोरबाग और परिसर के लोगों ने पेयजल की बडी समस्या के विषय में बताया. इसलिए पेयजल की समस्या हल करने वे आज से ही प्रयास शुरू कर देगी. इसके अगले कुछ माह में हल होने की आशा भी उन्होंने व्यक्त की. पूजा अग्रवाल ने समस्त प्रभाग को गंदगी से मुक्त करने की बात कही. उल्लेखनीय है कि पूजा अग्रवाल को एक पुत्र शिवांश और पुत्री रीवा है. उनके यजमान कौशिक अग्रवाल मोरबाग ही नहीं समस्त क्षेत्र में लोकप्रिय युवा नेता है. भाजपा के शहर जिला उपाध्यक्ष हैं.

Back to top button