चंद्रपुर में ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू?

कांग्रेस के कुछ नगरसेवक संपर्क में होने का भाजपा का दावा

चंद्रपुर/दि.20- राज्य की जिन महानगरपालिकाओं में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, उनमें चंद्रपुर महानगरपालिका भी शामिल है. यहां किसी भी दल को बहुमत न मिलने से स्थिति त्रिशंकु बनी हुई है. ऐसे में भाजपा द्वारा ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू किए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई नगरसेवक उनके संपर्क में हैं और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के साथ भी बातचीत जारी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महापौर पद को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और महापौर भाजपा का ही होगा.
इस पर कांग्रेस और शिवसेना ठाकरे गुट की ओर से भी पलटवार किया गया है. ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत ने कहा कि चंद्रपुर में उनके बिना महापौर नहीं बन सकता. हालांकि उन्होंने भाजपा के साथ जाने की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं और कहा कि इस संबंध में अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगा. उन्होंने संकेत दिया कि ठाकरे गुट के लिए सभी विकल्प खुले हैं. वहीं चंद्रपुर महानगरपालिका में सबसे बड़े दल कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि कांग्रेस सत्ता स्थापित करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा के भी कुछ नगरसेवक उनके संपर्क में हैं और भाजपा स्वयं दो गुटों में बंटी हुई है.
कुल 66 सदस्यों वाली चंद्रपुर महानगरपालिका में सत्ता गठन के लिए पर्दे के पीछे तेज राजनीतिक हलचल जारी है. सभी दल अपने नगरसेवकों को एकजुट रखने और दूसरे दलों के नगरसेवकों को अपने पक्ष में लाने की कोशिश में जुटे हैं.
* चंद्रपुर मनपा में पक्षीय बलाबल
कुल सदस्य – 66
कांग्रेस – 30
भाजपा – 23
शिवसेना – 1

Back to top button