खत्री हॉस्पिटल में लेझर बवासीर, भगंदर तथा फिशर शिविर
24 से 26 जनवरी तक आयोजन

अमरावती/दि.22 -खत्री हॉस्पिटल, समर्थ हाईस्कूल रोड, शारदा नगर, अमरावती में शनिवार 24 से सोमवार 26 जनवरी 2026 को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लेझर बवासीर, भगंदर तथा फिशर शिविर का आयोजन किया गया है. आयोजित शिबीर में अमरावती के प्रसिध्द बवासीर विशेषज्ञ तथा भगंदर तज्ञ डॉ. बी.डी. खत्री, डॉ. सी. रेखा खत्री, डॉ. शिवम खत्री, डॉ. प्रियंका खटोड रुग्णों की जाँच कर उनपर आधुनिक लेझर चिकित्सा पध्दती से इलाज करेंगे.
इससे पहले बवासीर तथा भगंदर के रुग्णोंपर जो उपचार पद्धती उपयोग में लाई जाती थी, उसमे रोग का कायम स्वरूपी इलाज नही होता था, या रोग बार-बार होता था, अत्याधुनिक लेझर चिकित्सा पद्धती से बवासीर तथा भगंदर का उपचार अत्यंत सरल व शिघ्रता से होता है. और यह प्रक्रिया संपूर्ण वेदना रहित, रक्तस्त्रावरहित होती है. इसी वजह से यह चिकित्सा प्रणाली अल्पवधि में बहुत लोकप्रिय हुई है. शिविर में लेंसोट्रानिक्स लेजर मशिन रेडिओ सर्जरी लेजर, इन्फ्रारेड कोएगुलेशन (आय.आर.सी.) डॉपलर विधी (जापान) स्टॅपलर इन अत्याधुनिक तथा आयुर्वेदीय क्षारसूत्र चिकित्सा पद्धति से बवासीर तथा भगंदर के रोगियों पर इलाज किया जाएगा. इस उपचार पध्दति से होनेवाले फायदो में बिनादर्द इलाज होता है. रोग पुनः उद्भव नही होता, रोगी जल्दी अपनी दिनचर्या कर सकता है. हृदयरोगी, उच्च रक्तदाब, डायबेटीज, गर्भावस्था, वृध्दावस्था इसमें भी यहा चिकित्सा सुरक्षित है. इस अत्याधुनिक लेझर चिकित्सा का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलता रहे इस उद्देश से खत्री हॉस्पिटल में बवासीर तथा भगंदर शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर का लाभ संबंधित रुग्ण लें ऐसा आवाहन शिविर के आयोजकों ने किया है. उपरोक्त शिविर में पंजीकरन के लिए खत्री हॉस्पिटल, समर्थ हायस्कूल रोड़, शारदा नगर, अमरावती, मो.नं. 8199715209, 9823148595 यहां संपर्क करने का आवाहन किया गया है.





