प्रारूप मतदाता सूची में अनेक झोल, कई प्रभागों मे वोट इधर से उधर
मेराज पठान ने दर्ज की आपत्ती

अमरावती/दि.4 – मनपा चुनाव के पुर्व जारी की गई प्रारूप मतदाता सुची में अनेक झोल सामने आए है.मनपा प्रशासन व्दारा प्रकाशित किए गए अनेक वार्डो की मतदाता सूची में दूसरे वार्डो के भाग क्रमांक के भाग क्रमांक अन्य वार्डो में समाविष्ट किए जाने से मतदाता सूची में बडी संख्या में मतदाता बडे हुए पाए गए साथ ही कई वार्डो में मतदताओं की संख्या कम हो गई जिसको लेकर मेराज पठान ने मनपा में आपत्ती दर्ज करवाई.
मेराज पठान ने बताया कि जमील कॉलोनी- लालखडी वार्ड क्रमांक- 04 के अलीम नगर, गुलिस्ता नगर, जमील नगर, नूर नगर, सेवादल नगर, पाकीजा कॉलनी के अनेक भाग क्रमांक की मतदाता सूचियां छाया नगर-पठान पूरा, प्रभाग में चली गई मनपा आयुक्त को दिए गए आक्षेप पत्र में मेराज पठान ने इन सभी सूचियों के भाग क्रमांक की-109-1,109-2,109-3,109-4,109-5,109 6,109/7/8,111/1,111/2,119/1,119/2,119/3,119/4,119/5,119/6,120/1,102/2,120/3,120/4,120/5,121/1,121/2,121/3,121/4,121/5,121/6,121/7,121/8,121/9,121/10,121/11,121/14,121/123,123/1,123/2,123/3,124/1
की मतदाता सूचियां वापस जमील कॉलोनी- लालखडी वार्ड में समाविष्ट करने के लिए आपत्ती दर्ज कराई साथ ही अनेक प्रभाग की गडबडीयां दूर करने के साथ प्रभाग की मतदता सूचिंयां अपडेट होने पर ही उसे चुनाव आयोग को भेजने के लिए कहां है. सूचियां अपडेट होने के पश्चात ही चुनाव करवाए जाने की मांग मेराज पठान ने की है.





