मंत्री बावनकुले ने ली अचलपुर मामले की गंभीर दखल

नगराध्यक्ष रुपाली माथने ने तुरंत जारी किया खुलासा पत्र

अमरावती /दि.22- अचलपुर नगर परिषद में एक-दूसरे के धुर विरोधी रहनेवाले भाजपा और एमआईएम द्वारा विषय समिति सभापति पदों के चुनाव हेतु एक-दूसरे से कथित तौर पर हाथ मिला लिए जाने की खबरें सामने आते ही भाजपा नेता व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने तुरंत इसकी गंभीरतापूर्वक दखल ली और इसे लेकर अचलपुर में भाजपा की नगराध्यक्ष रहनेवाली रुपाली अभय माथने से स्पष्टीकरण भी मांगा. जिसके बाद नगराध्यक्ष रुपाली माथने द्वारा बाकायदा मंत्री बावनकुले के नाम एक खुलासा पत्र जारी करते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की गई. जिसमें साफ तौर पर बताया गया कि, अचलपुर नगर परिषद में भाजपा ने एमआईएम के साथ कोई खुला या छिपा गठबंधन नहीं किया है. साथ ही दोनों पार्टियां किसी भी एक गुट में शामिल भी नहीं है.
बता दें कि, इससे पहले अकोट नगर परिषद में भाजपा व एमआईएम के पार्षदों ने कुछ अन्य पार्षदों के साथ मिलकर सदन में अपना बहुमत दिखाने हेतु अकोट विकास मंच का गठन किया था. जिसे लेकर अच्छा-खासा हंगामा भी मचा था. हालांकि बाद में दोनों ही पार्टियों के पार्षदों ने इस मामले से अपना पल्ला झाड लिया था. वहीं अब इससे मिलता-जुलता मामला अचलपुर में भी हुआ रहने की खबर कुछ मीडिया पोर्टल के जरिए सामने आने के बाद एक बार फिर राजनीतिक हडकंप वाली स्थिति बनी. जिसकी जानकारी मिलते ही प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने तुरंत गंभीरता दिखाते हुए, इस बारे में अचलपुर नप में भाजपा से नगराध्यक्ष रहनेवाली रुपाली माथने से इस बारे में जानकारी मांगी, तो रुपाली माथने ने मंत्री बावनकुले को अचलपुर नप के सदन की जमिनी स्थिति और पक्षीय बलाबल के आंकडों की जानकारी देने के साथ ही बताया कि, अचलपुर नप में भाजपा का अपना स्वतंत्र गट है. जिसमें एमआईएम का कोई संबंध नहीं है. वहीं सदन में एमआईएम का अपना कोई स्वतंत्र गट नहीं है, बल्कि अचलपुर विकास आघाडी नामक गट में एमआईएम शामिल है. ऐसे में दोनों पार्टियां दो अलग-अलग गुटों में है. जिसके चलते दोनों पार्टियों द्वारा एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाने या गठबंधन करने का सवाल ही नहीं उठता.

                                                                                                      अचलपुर की नगराध्यक्ष रुपाली माथने द्वारा मंत्री बावनकुले के नाम जारी खुलासेवाला पत्र.

Back to top button