विधायक पुत्र ने भगा दिया बोगस वोटर
विजयराजे शिंदे ने की कार्रवाई की मांग

* बुलढाणा में भाजपा और शिवसेना आमने-सामने
बुलढाणा/दि.3 – जिले में महायुति के दो प्रमुख घटक दल बीजेपी और शिवसेना शिंदे गट निकाय चुनाव के मतदान दौरान हुई घटनाओं से फिर आमने-सामने आने का चित्र है. बीजेपी जिलाध्यक्ष विजयराजे शिंदे ने शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के पुत्र पर बोगस वोटर को पुलिस हिरासत से भगा देने का आरोप किया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने भी बीजेपी के स्वर में स्वर मिलाकर आरोप लगाया कि, विधायक के पुत्र व भतीजे ने पुलिस के हाथ को धक्का देकर आरोपी बोगस वोटर को भागने में मदद की. बीजेपी और कांग्रेस ने घटना की पुलिस व चुनाव आयोग के पास शिकायत करने की बात कही है. बीजेपी ने प्रभाग क्र. 6 का चुनाव दोबारा लेने की भी मांग कर डाली.
मंगलवार को नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव हेतु मतदान दौरान मोताला में आदिवासी बस्तियों से बोगस वोटर लाए जाने की शिकायत मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया. दो बोगस वोटर पकडे. उसमें भी एक युवक को पुलिस डिटेन कर ले जा रही थी, तब कथित रुप से विधायक गायकवाड के पुत्र और भतीजे ने उन्हें भगा दिया. इस तरह का आरोप बीजेपी और कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि, यह गृह मंत्री के रुप में फडणवीस का अपयश है या गुंडागिरी को प्रोत्साहन? बुलढाणा शहर में नगर पालिका चुनाव को लेकर वातावरण जोरदार गरमा गया है. बीजेपी और शिवसेना शिंदे गट आमने-सामने आ गई है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष शिंदे की मांग पर पुलिस ने विधायक गायकवाड के पुत्र कुणाल और भतीजे श्रीकांत पर केस दर्ज किया है, किंतु अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. ऐसे में शिंदे ने प्रभाग क्र. 6 में दोबारा चुनाव करवाने की मांग आयोग से की है. उन्होंने विधायक गायकवाड पर जमकर बोगस मतदान करवाने का आरोप किया. कांग्रेस ने गांव गुंडों पर कडे एक्शन की मांग उठाई है.





