कर्मठ कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारी नहीं देना पडा भारी

अगर बराबर टिकट बांटते, तो 50 सीटें आती - नवनीत

* लोग बडे समझदार है, जिन्हें चुनना है, उन्हें बराबर चुना
अमरावती /दि.17- अमरावती महानगर पालिका के चुनावी नतीजे घोषित होते ही यह स्पष्ट हो गया कि, अमरावती की जनता ने ‘मिक्स मैन्डेट’ देते हुए अस्पष्ट जनादेश दिया है. जिसके चलते बहुमत का दावा करनेवाली भारतीय जनता पार्टी इस समय स्पष्ट बहुमत से काफी दूर है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिले की कद्दावर भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, यदि पार्टी के स्थानीय नेतृत्व द्वारा बराबर टिकट बांटी जाती, तो पार्टी की मनपा के चुनाव में कम से कम 50 सीटें चुनकर आती. ऐसे में कहा जा सकता है कि, कर्मठ कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारी नहीं देना पार्टी पर काफी भारी पड गया है. इसके साथ ही मिले-जुले चुनावी नतीजे और अस्पष्ट जनादेश को लेकर पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, इस जरिए जनता ने अपनी ओर से बेहद साफ और स्पष्ट संदेश दिया है. जनता जनार्दन काफी समझदार होती है और जिन्हें चुनना है, उसे बराबर चुनती भी है. यही वजह रही कि, इस बार अमरावती शहरवासियों ने अपने-अपने प्रभागों से पैनल के पैनल निकालने की बजाए अलग-अलग सीट से अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया. इस जरिए मतदाताओं ने साफ संदेश दिया कि, जो जनता के काम करेगा, उसे ही जनता द्वारा काम करने का मौका दिया जाएगा.

Back to top button