शेअर मार्केट फ्रॉड करनेवाला आरोपी कोल्हापुर से गिरफ्तार
सायबर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.2- शेअर मार्केट से ट्रेडिंग के जरिए अच्छा मुनाफा दिलवाने का आश्वासन देकर शहर के एक व्यापारी को 70.06 लाख रुपए का चुना लगानेवाले कोल्हापुर के एक जालसाज को सायबर पुलिस के दल ने पकडने में सफलता प्राप्त की हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम कुलदीप अशोक सावरतकर (40) है.
जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को शिकायतकर्ता को शेअर मार्केट में निवेश करने के लिए वॉट्सअॅप ग्रुप में शामिल कर क्यूआईबी, ब्लॉक ट्रेडिंग, आईपीओ और ओटीसी ट्रेडिंग के जरिए शेअर बाजार में अच्छा मुनाफा दिलवाने का आश्वासन देकर 70 लाख 6 हजार 47 रुपए 20 पैसे की ऑनलाइन जालसाजी कर ली थी. शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था. इन पैसों में से 5 लाख रुपए आईसीआईसीआय बैंक के खाता धारक कोल्हापुर निवासी आरोपी कुलदीप अशोक सावरतकर (40) के अकाउंट में क्रेडिट हुए. इस आरोपी द्बारा पैसे अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने की बात जांच में सामने आयी. लेकिन इन पैसो का लिनमार्क लगाया गया है. सायबर थाने के सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार, हेड कांस्टेबल विशाल यादव, जवान अश्विन यादव, अनिकेत वानखडे का दल कोल्हापुर रवाना किया गया और आरोपी को वहां से कब्जे में लिया. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया था. उसे अब न्यायीक हिरासत में जेल रवाना किया गया है. इस प्रकरण के और आरोपियों की तलाश शुरू है. इस प्रकरण में 11 लाख 7 हजार रुपए होल्ड किए गए है. इनमें से 1 लाख 90 हजार रुपए शिकायतकर्ता को लौटाए गए हैं. शेष रकम बाबत न्यायालयीन आदेश प्राप्त होने की कार्रवाई शुरू है. यह कार्रवाई पु लिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त शाम घुगे, गणेश शिंदे, रमेश धुमाल, सहायक आयुक्त शिवाजीराव बचाटे के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेंद्र अंभोरे, सहायक निरीक्षक प्रियंका कोटावार, अनिकेत कासार, हेड कांस्टेबल उल्हास टवलारे, निखिल माहुरे, विशाल यादव, जवान अश्विन यादव, अनिकेत वानखडे और सुषमा आठवले के दल ने की.





