चांदूर रेलवे में पांच दूकान में हुई चोरी का आरोपी धरा गया
ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.1- चांदूर रेलवे शहर में एक के बाद एक हुई चोरी की पांच घटनाओं का ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने पर्दाफाश करते हुए नांदेड लिए के सेंधमार को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल जब्त किया हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम पडसा ग्राम निवासी उमेश उर्फ गरीब्या श्रावण तुंबवाड (37) है.
जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने चांदूर रेलवे शहर में एक के बाद एक पांच दूकान व अन्य चोरी के मामलों पर कार्रवाई करने की सूचना एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे व अन्य अधिकारी व जवानों को दी थी. 26 नवंबर को सिंधी कॉलोनी निवासी सचिन मोटवानी ने शिकायत दर्ज की थी कि 25 नवंबर की मध्यरात्रि को अज्ञात व्याक्ति ने उनकी गोविंद प्रोविजन नामक किराणा दूकान के छत के टीन से भीतर प्रवेश कर नकत राशि और कुछ सामान समेत 4300 रुपए का माल चोरी कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद 30 नवंबर को एलसीबी के उपनिरीक्षक मूलचंद भाबुरकर अपने दल के साथ चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र में अवैध धंधो पर छापा मारने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चांदूर रेलवे रेलवे स्टेशन परिसर में घुम रहा है. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने उस संदिग्ध को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की तक उसने चांदूर रेलवे की पांचो दूकानों की चोरी की कबूली दी. आरोपी का नाम उमेश उर्फ गरीब्या तुंबवाड हैं. वह नांदेड जिले के माहुर तहसील में आनेवाले पडसा का रहनेवाला है. यह कार्रवाई निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मूलचंद भांबुरकर, हेड कांस्टेबल अमोल देशमुख, सुधीर बावने, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजिया के दल ने की.





