अब कल से अमरावती -मुंबई उडान सेवा फिर से होगी शुरू
दोपहर 2ः15 पर मुंबई के लिए टेक ऑफ

* 1ः50 पर मुंबई से अमरावती आएगा विमान
*एलायंस एयर ने किया नया फलाइट शेड्यूल जारी
अमरावती/दि.16-मुंबई- अमरावती के बीच विमान उडान संचालित करनेवाली एलायंस एयर ने अमरावती-मुंबई फलाइट का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. अब कल बुधवार 17 दिसंबर से मुंबई के लिए दोपहर 2ः15 बजे फलाइट टेक ऑफ करेगी. एलायंस एयर ने आगामी 31 दिसंबर तक के लिए यह नया शेड्यूल जारी किया है.
उल्लेखनीय है कि कोहरे के चलते बेलोरा एयरपोर्ट से 1 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक मुंबई-अमरावती के बीच हवाई सेवा बंद थी. अब बुधवार 17 दिसंबर से अमरावती-मुंबई उडान सेवा फिर से शुरू हो रही है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब मुंबई से अमरावती के लिए विमान 12ः05 बजे उडान भरेगा और 1ः50 बजे बेलोरा एयरपोर्ट पर उतरेगा. 25 मिनट बेलोरा एयर पोर्ट पर रूकने के बाद 2ः15 बजे वही विमान वापस मुंबई के लिए उडान भरेगा. और मुंबई एयर पोर्ट पर अपरान्ह 4 बजे लैड करेगा.
*15 दिनों के लिए जारी किया नया शेड्यूल
विदित हो कि नियमों के मुताबिक सभी एयरलाइंस को अपनी उडानों का शेड्यूल संबधित एयरपोर्ट को हर 15 दिन में देना जरूरी है. इसी नियम के चलते सोमवार 15 दिसंबर को आगामी 15 दिनों यानी 31 दिसंबर तक के लिए एलायंस एयर ने अपना नया शेड्यूल जारी किया है.
* 12 अप्रैल को मुंबई- अमरावती उडानों की हुई थी शरूआत
उल्लेखनीय है कि बेलोरा हवाई अड्डे से 12 अप्रैल को मुंबई- अमरावती उडानों कि शुरूआत बडे धुमधाम से की गई थी. लेकिन विभिन्न कारणों के चलते शुरू से ही यह सेवा बाधित होती रही है. बीच में 22 अगस्त को तकनीकी कारणों से सेवाएं बंद कर दी गई थी. और 1 सितंबर को पुनः शुरू की गई इसके बाद भी बेलोरा एयरपोर्ट से उडान सेवा बीच-बीच में रद्द होती रही थी.
* कोहरे के कारण बंद थी उडाने
विदित हो कि कोहरे के चलते मुबंई-अमरावती विमान सेवा को 1 दिसंबर के पहले ही बंद कर दिया गया था. हालांकि ये अलग बात हैं कि बेलोरा एयरपोर्ट पर कोहरा दूर-दूर तक नहीं था. कहां गया था कि फ्लाइट का समय बदलकर भी विमान सेवा जांरी रखी जा सकती लेकिन एलांयस एयर ने 17 दिसंबर तक उडानों को पूरी तरह से रद्द कर दिया था.





