सरकारी काम में दुविधा निर्माण कर कर्मचारी से की मारपीट
मामला दर्ज, महिला आर्थिक विकास महामंडल कार्यालय की घटना

अमरावती/दि.20 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आनेवाले महिला आर्थिक विकास महामंडल जिला कार्यालय में कार्यरत एक 36 वर्षीय कर्मचारी के पास आकर गालीगलौच कर मारपीट करनेवाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं. आरोपी का नाम ऋषिकेश आव्हाडे हैं.
जानकारी के मुताबिक महिला आर्थिक विकास महामंडल जिला कार्यालय में कार्यरत सुनील बंसीलाल महाजन द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह अपने कार्यालय में ड्यूटी पर था तब नांदगांव खंडेश्वर तहसील के चाकोरा ग्राम निवासी ऋषिकेश आवाडे वहां पहुंचा और कुर्सी पर बैठकर गालीगलौच करते हुए कर्मचारी सुनील महाजन के साथ मारपीट करने लगा. सुनील के काम में भी दुविधा निर्माण की. कोई कारण न रहते सुनील महाजन का पीछा कर उसके कार्यालय में पहुंचकर उसके बारे में पूछताछ कर रहा था. आरोपी ऋषिकेश आवाडे यह विमलाबाई देशमुख में कार्यरत है. उसके खिलाफ अनियमितता उजागर किए जाने से वह सुनील का घुस्स करता है. उसी कारण पर से उसने मारपीट कर सरकारी काम में दुविधा निर्माण की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 131, 115 (2), 352, 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया हैं.





