प्रथम नागरिक का बंगले के भी अब बदलेंगे भाग्य

अमरावती – महापालिका के विद्यापीठ रोड स्थित महापौर बंगला गत 4 वर्षो से उपेक्षा झेल रहा था. फलस्वरूप बंगले के गेट पर ही झाडी झंकाड उग आए हैं. अब मनपा में सत्ता स्थापना के साथ प्रथम नागरिक का यहां निवास होनेवाला है. जिससे महापौर बंगले के भी दिन बहुरनेवाले हैं.





