प्रगतिशील ,सक्षम माहेश्वरी समाज का जीडीपी में 4 प्रतिशत योगदान
मनपा आयुक्त सौम्या चांडक का दावा

* माहेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश साबू व उनकी टीम का पदग्रहण शानदार
अमरावती/ 26 – भारत में माहेश्वरी समाज संख्या में सीमित है लेकिन समाज का नेतृत्व दिशा दर्शक है. माहेश्वरी समाज को व्यवसायिक समाज के रूप में देखा जाता है लेकिन समय के साथ अब समाज के युवाओं को प्रशासकीय सेवाओं में भी पहल करनी चाहिए आगामी समय में केंद्रीय लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रशासकीय सेवा में शामिल होकर केवल माहेश्वरी समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण समाज में की सेवा करने का सौभाग्य माहेश्वरी समाज को प्राप्त हो यह प्रयास करना चाहिए ऐसा सुझाव महापालिका आयुक्त सौम्या चांडक ने दिया.ङ्गस्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार को माहेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश साबू व उनकी टीम का पद ग्रहण समारोह रवि वार संध्याकाल आयोजित किया गया था .इस अवसर पर बोल रही थी .ङ्गकार्यक्रम में केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार भांगड़िया, भारतीय जेसीस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए राजेश चांडक, माहेश्वरी पंचायत के पूर्व सरपंच प्रा.जगदीश कलंत्री के साथ नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश साबू वह उनकी टीम मंच पर उपस्थित थीङ्गमनपा आयुक्त सौम्या चांडक ने कहा कि अमरावती में माहेश्वरी समाज के 2200 मकान है करीब 10 से 15000 जनसंख्या वाले माहेश्वरी समाज ने व्यवसाय के माध्यम से प्रगति और सक्षम समाज का निर्माण किया है ,लेकिन समय के साथ हमें बदलाव को अपनाना जरूरी है बदलाव के लिए किसी पर दबाव डालना अनुचित होगा .किसी भी कार्य की शुरुआत अपने घर से होनी चाहिए तभी वह कार्य समाज तक पहुंचता है और उसे कार्य को करने के लिए समाज का सहयोग प्राप्त होता है. महापालिका ने भी कई उपक्रम शुरू किए हैं जिसके माध्यम से हम सिटीजन ग्रुप को मनपा से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं .माहेश्वरी समाज के पास भी कोई योजना व उपक्रम हो तो हमें उसे अवगत करवाइए हम उसे अपना कर शहर विकास के लिए उसका इस्तेमाल करेंगे. माहेश्वरी समाज के युवा वर्ग को प्रशासकीय सेवा में शामिल करने के लिए अब समाज भी पहल कर रहा है .जिसके तहत 100 युवाओं को प्रशासकीय सेवा परीक्षाओं में सहभागी करने की मंशा से प्रयास जारी है .यह उपक्रम हाल ही में नागपुर में आयोजित किया गया था जो आने वाले समय में अमरावती में भी शुरू होगा.ङ्गताकि चुनिंदा माहेश्वरी समाज बंधु प्रसाद की सेवा में शामिल न हो बल्कि उनकी संख्या आने वाले समय में बढ़ानी चाहिए ऐसा विश्वास समाज में निर्माण करना होगा. एक सशक्त महिला परिवार को संपन्न बनती है .इस प्रकार माहेश्वरी समाज की बेटियों को भी अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए उनका सहयोग दें ऐसा आवाहन भी उन्होंने किया .ङ्गङ्गकार्यक्रम के विशेष अतिथि प्राचार्य विजय कुमार बांगड़िया ने कहा कि किसी भी समाज को उन्नति एवं प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए किसी नेतृत्व की आवश्यकता होती है यह नेतृत्व सरपंच के माध्यम से माहेश्वरी समाज को हमेशा ही मिलता रहा है .नेतृत्व का चेहरा बदलते हैं लेकिन उसका कार्य हमेशा ही सामाजिक हित में होता है .इसी विचारों के साथ जब कोई व्यक्ति आगे बढ़ाने की कोशिश करती है तो उन्हें हमें प्रेरित करते हुए सहयोग देना चाहिए. इसमें अहम भूमिका परिवार की होती है .सुरेश साबू ,प्राध्यापक जगदीश कलंत्री जैसे लोगों को उनके परिवारों का भरपूर सहयोग मिला . जिसके कारण वह आज सामाजिक कार्य में अग्रसर है .ङ्गङ्गराजेश चांडक ने कहा कि परिवार का सहयोग किसी भी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है तभी हम परिवार से अधिक समाज को सेवा दे पाते हैं. उसके साथ जिस प्रकार प्राचार्य बांगड़िया सर ने कहा कि हमेशा अपने सिर पर बर्फ रखना पड़ता है .वह बात सही है क्योंकि सामाजिक कार्य करते हुए हमें आए दिन लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं .जिसके लिए हमारा मन एवं मस्तिष्क शांत होना आवश्यक है तभी हम उनका शांत स्वभाव के साथ समाधान कर सकते हैं आगामी समय में नवनियुक्त सरपंच तथा उनकी टीम द्वारा डिजिटल क्लासरूम बनाने का उपक्रम चलाना चाहते हैं. उनकी यह संकल्पना भविष्य में युवा वर्ग के लिए प्रेरणादाई साबित होगी साथ ही समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के हर वर्ग को इस उपक्रम से जोड़ने के लिए एक बेहतरीन माध्यम साबित हो सकता है. क्योंकि माहेश्वरी समाज की जनसंख्या भले ही 8 लाख है लेकिन उनका भारत के अर्थव्यवस्था में जीडीपी के तहत योगदान 4% है. इसलिए हमें अब संख्या बल नहीं बल्कि आत्म बल के आधार पर समाज की उन्नति के लिए प्रयास करना जरूरी है तभी हम समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान दे सकते हैं आने वाले समय में सुरेश साबू तथा उनकी टीम जो निचले स्तर से आज वरिष्ठ स्तर पर पहुंची है वे समाज के अंतिम घटक तक पहुंचकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा न्याय देंगे ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया ङ्गकार्यक्रम में नवनिर्वाचित राजस्थानी समाज के पार्षद कांग्रेस के बबलू शेखावत ललिता रतावा भारतीय जनता पार्टी की पूजा अग्रवाल का माहेश्वरी समाज की ओर से भाव भिन सत्कार किया गया इसके अलावा कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित महापालिका आयुक्त सौम्या चांडक का भी स्मृति चिन्ह देखकर सरकार किया गया इस अवसर पर पूर्व माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्राध्यापक जगदीश कलंत्री ने अपना पदभार नवनियुक्त सरपंच सुरेश साबू को प्रदान किया साथ ही सचिव के रूप में अशोक जाजु ने जिम्मेदारी संभाली इसके साथ ही माहेश्वरी पंचायत के अन्य सदस्यों ने भी अपने पद और गोपनीयता के शपथ लेते हुए पदभार स्वीकार किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे सभी ने माहेश्वरी समाज की पंचायत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.