मनपा चुनाव में तेली समाज की एकजुटता बनी मिसाल
प्रांतीक तैलिक महासभा के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने किया दावा

अमरावती /दि.20 – हाल ही में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में तेली समाज की राजनीतिक जागरूकता और एकजुटता का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, इस आशय का दावा करते हुए महाराष्ट्र प्रांतीक तेली महासभा के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने कहा कि बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग तेली समाज के करीब 15 हजार मतदाता हैं, लेकिन भाजपा द्वारा तेली समाज को मात्र एक सीट का टिकट दी गई थी, जिसके चलते समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आगे आना पड़ा. जिसका खामियाजा भाजपा को ही उठाना पडा है और भाजपा के निर्वाचित पार्षदों की संख्या जबरदस्त तरीके से घट गई. वहीं दूसरी ओर समाज ने खुद को उचित प्रतिनिधित्व देनेवाली युवा स्वाभिमान पार्टी का खुलकर साथ दिया, तो इसका युवा स्वाभिमान पार्टी को जमकर फायदा भी हुआ.
महाराष्ट्र प्रांतीक तेली महासभा के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने बताया कि मनपा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी ने अपने 36 प्रत्याशी खडे किए थे. जिसमें से 4 प्रत्याशी तेली समाज से वास्ता रखते थे. ऐसे में समाज ने भी संगठित होकर उन 4 में से 2 तेली समाजबंधुओं को विजयी बनाया. साथ ही साथ युवा स्वाभिमान पार्टी का भी जमकर साथ दिया. जिसकी बदौलत युवा स्वाभिमान पार्टी के मनपा चुनाव में 15 सदस्य निर्वाचित हुए. ऐसे में कहा जा सकता है कि, मनपा के चुनावी नतीजों के जरिए तेली समाज ने अपनी राजनीतिक पहचान को मजबूती दी. समाज के मतदाताओं ने अपने मत की शक्ति को समझते हुए यह साबित कर दिया कि संगठित प्रयासों से परिणाम बदले जा सकते हैं.
इसके साथ ही महाराष्ट्र प्रांतीक तेली महासभा के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने चुनाव के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन समाज ने एकजुट होकर सभी बाधाओं पर विजय प्राप्त की. ऐसे में अब यह जरुरी है कि, तेली समाज किसी एक राजनीतिक दल के पीछे न लगकर अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए और समाज के युवाओं को संगठित होकर सामाजिक उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए. साथ ही हिंगासपुरे ने यह भी कहा कि, तेली समाज की यह एकजुटता आने वाले समय में समाज की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति को और मजबूत करेगी.





