राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में घुसकर ईवीएम विरोधी नारेबाजी
पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

मुंबई/दि.20 – राज्य में हाल ही में संपन्न महानगरपालिका चुनावों के बाद अब जिला परिषद चुनावों की घोषणा कर दी गई है. इसी बीच जिला परिषद चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. विधानसभा, नगरपालिका और महानगरपालिका चुनावों में भाजपा को मिली सफलता के बाद एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा ईवीएम को लेकर स्पष्टिकरण दिए जाने के बावजूद कुछ संगठनों ने आक्रामक रुख अपनाया. इसी कड़ी में धर्मवीर छत्रपति संभाजी राजे शौर्य प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओं ने मुंबई स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में घुसकर ईवीएम के विरोध में जोरदार नारेबाजी की, जिससे वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
प्रतिष्ठान की महिला अध्यक्ष राजश्री उंबरे पाटील सहित अन्य कार्यकर्ता सीधे चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे और ईवीएम हटाओ, देश बचाओ जैसे नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल ईवीएम के माध्यम से चुनाव जीत रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है. ईवीएम हटाने की मांग को लेकर उपोषण जारी है, और उपोषणकर्ता बालराजे आवारे के समर्थन में यह आंदोलन किया जा रहा था. अचानक हुई इस नारेबाजी और हंगामे के कारण पुलिस को स्थिति संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धर्मवीर छत्रपति संभाजी राजे शौर्य प्रतिष्ठान के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता धाराशिव जिले से संबंधित हैं. मामले की आगे की जांच जारी है.





