मुख्य समाचारयवतमाल

दुकान खोलते ही हुए विस्फोट में मैकेनिक की मौत

रात को चार्जिंग पर लगाई थी इन्वर्टर बैटरी

आर्णी/दि.28– शहर के माहुल चौक में इन्वर्टर बैटरी और सीसीटीवी कैमरे दुरुस्ती का दुकान है. गुरुवार को तडके 3 बजे के दौरान मैकेनिक ने दुकान खोली. उसी समय चार्जिंग पर लगाए इन्वर्टर बैटरी का विस्फोट हो गया. इसमें मैकेनिक कुछ दूरी तक फेंका गया. इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए मैकेनिक की मृत्यु हो गई. मृतक का नाम आर्णी निवासी तस्कील शेख वकील (35) है.

जानकारी के मुताबिक तस्कील शेख वकील (35) अनेक सालो से इन्वर्टर बैटरी और सीसीटीवी दुरुस्ती का काम करता था. उसके पास दुरुस्ती को आई बैटरी वह रात को चार्जिंग को लगाता था. रमजान का महीना रहने से तस्कील शेख वकील ने रोजा रखा था. गुरुवार को तडके 3 बजे वह रोजा छोडने के लिए उठा और बाद में माहुर चौक स्थित दुकान की तरफ निकला. उसने दिन में लगाई बैटरी चार्जिंग पर से निकालने के लिे दुकान खोली. लेकिन दुकान खोलते ही अचानक बैटरी का विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में तस्कील 10 फुट दूरी तक फेंका गया. इसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई. विस्फोट की आवाज सुनने के बाद परिसर के नागरीक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. बैटरी का विसफोट इतना भीषण था कि आसपास की दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा. इस घटना से आर्णी शहर में खलबली मच गई है.

Related Articles

Back to top button