शहरवासियों से किया गया हर वादा करेंगे पूरा
विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया संकल्प

* मनपा चुनाव में शहरवासियों से मिले प्रतिसाद हेतु जताया आभार
* पार्टी कार्यकर्ताओं से किया दोगुने जोश के साथ काम पर जुटने का आवाहन
अमरावती/दि.20 – हाल ही में संपन्न अमरावती महानगरपालिका चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 11 सीटें प्राप्त हुईं, हालांकि पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी. इस पृष्ठभूमि में राकांपा की स्थानीय विधायक सुलभा संजय खोडके ने पराजय से निराश न होकर सभी कार्यकर्ताओं को जोश के साथ कार्य करने का आह्वान किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अमरावतीकर जनता से किए गए सभी आश्वासनों को पूरा करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव पार्टी ने विकास के स्पष्ट विजन और नियोजित कार्ययोजना के साथ अत्यंत अनुशासन, पारदर्शिता और संगठनात्मक शक्ति के बल पर लड़ा था.
विधायक खोडके ने बताया कि पिछले छह महीनों से चुनाव की सुनियोजित तैयारी की गई थी तथा 22 प्रभागों की सभी 87 सीटों पर सक्षम और सर्वसमावेशी उम्मीदवार उतारे गए. पार्टी ने यह चुनाव अपने दम पर लड़ा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के कुशल नेतृत्व तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से कार्य किया. हालांकि अपेक्षित परिणाम नहीं मिले, फिर भी प्रत्येक प्रभाग में पार्टी को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हुआ. उन्होंने भविष्य में और अधिक विकास कार्यों को मूर्त रूप देने का संकल्प व्यक्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पराजय से निराश हुए बिना दोगुने उत्साह के साथ काम करने की सलाह दी.
विधायक सुलभा संजय खोडके ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित सभी 11 नगरसेवकों को बधाई दी तथा पार्टी को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मतदान करने वाले सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने अमरावती महानगरपालिका प्रशासन, आयुक्त, चुनाव अधिकारी, सभी मतदान अधिकारी, विभाग प्रमुख तथा मनपा कर्मचारियों के अथक परिश्रम की भी सराहना की.