शराबी पिता ने किया आठ वर्षीय बेटी से दुराचार
नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दी १२- नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 35 वर्षीय शराबी व्यक्ति ने अपनी महज आठ वर्ष की आयुवाली मासूम बच्ची के साथ दुराचार किया. साथ ही उसे यह बात किसी को भी बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. पश्चात मामले का पता चलने पर पीडिता की मां ने पुलिस थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ ही इस दुराचारी पिता को हिरासत में लिया. इस घटना के चलते पूरे परिसर में नराधमी पिता के प्रति जबर्दस्त रोष व संताप की लहर है.