युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

अमरावती/दि.4– स्थानीय गाडगेनगर थाना क्षेत्र में आनेवाले स्वालंबी नगर निवासी स्वप्नील सुरेश खाडे (33) नामक युवक ने रविवार को दोपहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक स्वालंबी नगर निवासी स्वप्नील खाडे का परिवार रविवार को बाहर गया था. घर में परिवार का कोई सदस्य न रहते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिवार के सदस्य जब घर लौटे तब यह घटना प्रकाश में आई. घटना की जानकारी तत्काल गाडगे नगर पुलिस को दी गई. मृतक युवक की खुदकुशी का कारण पता नहीं चला है. पुलिस ने स्वप्नील का मोबाईल व लैपटॉप जब्त किया है. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की गई है.





