चित्रकुट में हुई पहचान, होटल राजधानी में किया लैंगिक शोषण
शारीरिक संबंध का वीडियो वायरल

अमरावती /दि.30– शहर की एक महिला की एक युवक के साथ उत्तर प्रदेश के चित्रकुट में पहचान हुई. पश्चात वह महिला से मिलने अमरावती पहुंच गया और महिला का शोषण कर दोनों का वीडियो वायरल करने की घटना उजागर हुई. इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम उत्तर प्रदेश निवासी जगदीश ओमप्रकाश तिवारी (35) है.
जानकारी के मुताबिक पीडित महिला की वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश के चित्रकुट धाम में जगदीश तिवारी के साथ पहचान हुई थी. पश्चात दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दिया और नियमित बातचीत करने लगे थे. ऐसे में जगदीश संबंधित महिला को मिलने के लिए अमरावती पहुंचा और अंबादेवी रोड स्थित होटल राजधानी में रुका. महिला भी उसे मिलने के लिए होटल में पहुंची. वहां उसने महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संंबंध स्थापित किये. दोनों के इस शारीरिक संबंध का वीडियो मोबाइल में निकालकर जगदीश ने उसे वायरल कर दिया और महिला को भेजा. महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जगदीश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया.





