नराधमी पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म
परतवाडा पुलिस ने कलयुगी पिता को किया गिरफ्तार

परतवाडा/दि.22- समिपस्थ कांडली परिसर में रहनेवाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करते हुए इसके बारे में किसी से भी कुछ भी कहने पर जान से मार देने की धमकी दी. इसकी शिकायत मिलते ही परतवाडा पुलिस ने दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओ के तहत नराधमी पिता को गिरफ्तार किया. मामले की जांच जारी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक खंडवा तहसील से वास्ता रखनेवाला 40 वर्षीय व्यक्ति विगत कुछ समय से अपने परिवार सहित परतवाडा के कांडली परिसर में रह रहा है. विगत 20 जुलाई को दोपहर 2 बजे के आसपास उक्त व्यक्ति भोजन करने हेतु बाहर से अपने घर लौटा तो उसकी 14 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी. जिसने अपने पिता को भोजन परोसकर दिया और वह बगल के कमरे में पढाई करने हेतु बैठ गई. तभी उसका पिता उसके कमरे में आया और कमरे का दरवाजा भीतर से बंद करते हुए उक्त नाबालिग के पास जाकर उसे पीछे से पकड लिया. इस समय चीखपुकार मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए नराधमी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ जोरजबरदस्ती करते हुए अश्लिल कृत्य किया. जिसके बाद उक्त नाबालिग बेटी ने 21 जुलाई को परतवाडा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओ के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए परतवाडा पुलिस ने 40 वर्षीय नराधमी पिता को गिरफ्तार कर लिया.





