काउच पफी फर्निचर्स ड्रीम लैंड में अभी नहीं तो कभी नहीं सेल
ग्राहकों का जोरदार रिस्पॉन्स

* सोफा, डायनिंग, बेडरूम सेट पर मुफ्त री- क्लाइनर
* सेंटर टेबल/ बेड/ वार्ड रोब पर ऑफीस चेयर फ्री
* एक ही छत के नीचे गिफ्ट गैलरी और एक्सक्लूसिव ऑफिस फर्निचर
अमरावती/ दि. 16-भारत के सबसे बडे प्रीमियर फर्निचर और एक्सक्लूसिव गिफ्ट मॉल काउच पफी फर्निचर्स ड्रीम लैंड में ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर्स के साथ ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ सेल के शुरूआत की है. 1 लाख वर्ग फीट में विस्तृत शोरूम में विशेष सेल अंतर्गत रूपए 25 हजार से अधिक फर्निचर (सोफा, डायनिंग टेबल, बेडरूम सेट) खरीदने पर रूपए 25 हजार का री- क्लाइनर बिल्कुल मुफ्त दिया जायेगा. वही सेंटर टेबल, बेड या वार्ड रोब की खरीद पर रूपए 5 हजार की ऑफीस चेयर मुफ्त दी जायेगी.
ऑफिस फर्निचर शोरूम
ग्राहकों की सुविधा के लिए काउच पफी फर्निचर्स, ड्रीमलैंड ने हाल ही में 10,000 वगर्र्फुट में एक्सक्लूसिव ऑफिस फर्निचर शोरूम शुरू किया है. यहां ऑफिस चेयर, गेमिंग चेयर, विजिटर चेयर, ऑफिस टेबल, कॉन्फ्रेंस टेबल, वेटिंग लाउंज चेयर, एयरपोर्ट सोफा और अन्य सभी ऑफिस फर्निचर एक ही छत के नीचे उपलब्ध है. विशेष ऑफर के तहत 1 विजिटर चेयर, ऑफिस टेबल, कॉन्फ्रेकस टेबल, वेटिंग लाउंज चेयर, एयरपोर्ट सोफा और अन्य सभी ऑफीस फर्निचर एक ही छत के नीचे उपलब्ध है. विशेष ऑफर क े तहत 1 विजिटर चेयर खरीदें और दूसरी चेयर बिल्कुल मुफ्त पाएं योजना में भी लागू है.
इसी के साथ काउचपफी फर्निचर , ड्रीमलैंड में अब ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव गिफ्ट आर्टिफैक्ट्स गैलरी भी शुरू की गई है. इस आधुनिक -प्राचीन गैलरी में भगवान की प्रतिमाएं, आधुनिक कला, घडियां, फूल एवं गमले, पीतल के सामान और लकडी के गिफ्ट आर्टिकल्स जैसी प्रीमियस वस्तुएं उपलब्ध है. खास पेशकश के तहत 14,990 के गिफ्ट ऑर्टिफैक्टस की खरीद पर 5000 की ऑफीस चेयर बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी.
ग्राहकों की सुविधा के लिए बजाज ईजी फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. काउचपफी फर्निचर्स, ड्रीमलैंड के संचालक अनिलकुमार अग्रवाल ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे शोरूम में अवश्य पधारे और इन अनोखे ऑफर्स का लाभ उठाए.





