13 वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार
बडनेरा पुलिस ने किया अपराधिक मामला दर्ज

अमरावती/दि.6 – स्थानीय बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भानखेडा के निकट हनुमान गढी की झाडियों में 13 वर्षीय छात्रा के साथ एक युवक द्वारा दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने वेदांत अरुण राऊत (19, महालक्ष्मी नगर) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 3 अक्तूबर को सुबह 11.30 बजे उसकी 13 वर्षीय बेटी स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी और शाम 5.30 बजे हमेशा की तरह अपने घर वापिस लौटी थी. जिसने रात के समय पेट में तेज दर्द होने की शिकायत भी की. इसके बाद वह 4 अक्तूबर की सुबह एक बार फिर हमेशा की तरह अपनी स्कूल चली गई. जिसके बाद स्कूल से बच्ची के शिक्षक का घर पर फोन आया था, जिन्होंने बताया कि, उक्त बच्ची कल स्कूल नहीं आई थी. ऐसे में फिर्यादी महिला ने अपनी बच्ची से इस बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि, 3 अक्तूबर को सुबह 11.30 बजे वेदांत राऊत उस बच्ची की स्कूल के पास पहुंचा था और वह उसे आईस्क्रीम खिलाने के बहाने अपनी दुपहिया पर बिठाकर पहले कोंडेश्वर मंदिर के पास स्थित तालाब और फिर हनुमान गढी के पास स्थित झाडियों में लेकर गया. जहां पर वेदांत राऊत ने उक्त 13 वर्षीय बच्ची के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने वेदांत राऊत के खिलाफ बीएनएस की धारा 65 (1) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 व 9 (एन) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.





