नाबालिग युवती निशाने पर, एक हुई गर्भवती और दूसरी ने दिया बच्ची को जन्म
दो नाबालिग युवतियों पर लैंगिक अत्याचार

* 24 घंटे में चार मामले दर्ज
अमरावती/दि.22 – पिछले 24 घंटे में चार नाबालिग बालिका पर अत्याचार और विनयभंग की घटनाएं घटित हुई. दो पर दुष्कर्म और दो पर विनयभंग के मामले दर्ज किए गए है. इसमें से एक पीडिता केवल 3 साल की बच्ची है. जबकि एक नाबालिग युवती का विवाह करवा दिया गया.
एक नाबालिग युवती को भागकर ले जाने के बाद उसे गर्भवती किया गया. वह नाबालिग रहते हुए भी उसका विवाह कर दिया गया. इस प्रकरण में शिरखेड पुलिस ने 20 नवंबर को मोर्शी निवासी प्रेम नामक युवक समेत 3 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो व बाल विवाह प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. स्वास्थ्य सेविका द्बारा यह बात पुलिस पाटिल को बताई गई. परिवार के सदस्यों ने ही यह विवाह करवाया. इस कारण वह गर्भवती हुई, ऐसा पीडिता ने स्वास्थ्य सेविका को बताया. इस प्रकरण में पीडिता के कथित पति समेत उसके सास-ससुर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
* नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म
धारणी तहसील की एक नाबालिग युवती ने बच्ची को जन्म दिया. 15 नवंबर को नागपुर के शासकीय अस्पताल में उसकी प्रसूति हुई. इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने 20 नवंबर को दोपहर में रितेश मुन्ना कासदेकर 22 नामक युवक के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी ने पीडिता नाबालिग रहने की जानकारी रहने के बावजूद उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध स्थापित किए और उसे गर्भवती किया, ऐसा शिकायत में कहा गया हैं. नागपुर शहर के अजनी पुलिस स्टेशन से यह मामला धारणी पुलिस स्टेशन भेजा गया है.
* तीन साल की बालिका पर अत्याचार
केवल तीन साल की बालिका पर लैंगिक अत्याचार किए जाने की घटना चांदुर बाजार तहसील के एक गांव में घटित हुई. 16 नवंबर को घटित इस प्रकरण में चांदूर बाजार पुलिस ने स्वप्नील बावनकर (25) और एक महिला के खिलाफ विनयभंंग और पोक्सों के तहत मामला दर्ज किया हैं.
* 11 वर्षीय बालिका का विनयभंग
अचलपुर तहसील के एक गांव में 11 वर्षीय बालिका से छेडछाड की गई. 20 नवंबर की शाम 7 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में पथ्रोट पुलिस ने अब्दुल राजीक शेख नजीर (62) के खिलाफ विनयभंग व पोक्सों के तहत मामला दर्ज किया हैं. बालिका आटा पिसाने के लिए चक्की पर गई थी. कुछ समय बाद वह रोती हुई घर लौटी. उस समय आरोपी ने उसके साथ छेडछाड की, ऐसा उसने अपने परिवार के सदस्यों को बताया. पश्चात 20 नवंबर की रात पथ्रोट पुलिस ने मामला दर्ज किया. आरोपी अभी फरार बताया जाता हैं.





