प्रभाग क्र. 10 में शिंदे सेना प्रत्याशी दीपक गिरोलकर का शक्ति प्रदर्शन
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिखाई अपनी जबरदस्त ताकत

* शिंदे सेना प्रत्याशी गिरोलकर को प्रभाग में मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन
अमरावती /दि.13 – शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर में मनपा चुनाव हेतु प्रत्याशी दीपक गिरोलकर ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने प्रभाग में जबरदस्त तरीके से शक्ति प्रदर्शन किया और अपनी राजनीतिक ताकत दिखाते हुए काफी हद तक चुनावी स्थिति को अपनी ओर झुका भी लिया. शिंदे सेना प्रत्याशी दीपक गिरोलकर की दावेदारी को प्रभाग क्र. 10 के मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिलता दिखाई दिया. जिसके चलते उनकी स्थिति को बेहद मजबूत माना जा रहा है.
शिंदे सेना प्रत्याशी दीपक गिरोलकर ने पिछडी बस्तियों व झोपडपट्टीयों का समावेश रहनेवाले प्रभाग क्र. 10 में किसी भी अन्य पॉश यानि संभ्रांत प्रभाग की तरह बेहतरीन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का मतदाताओं से वादा किया है. प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर के मतदाताओं के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करते हुए शिंदे सेना के प्रत्याशी दीपक गिरोलकर द्वारा मतदाताओं को बताया जा रहा है कि, इस प्रभाग में उनके अच्छे-खासे सामाजिक कार्य है. जिन्हें देखते हुए प्रभाग के नागरिकों ने ही उन्हें चुनाव लडने हेतु प्रेरित किया और वे प्रभाग वासियों की मांग पर ही चुनावी अखाडे में उतरे है. इसके साथ ही प्रभाग के विकास हेतु अपनी प्राथमिकताओं के बारे में शिंदे सेना प्रत्याशी दीपक गिरोलकर द्वारा कहा जा रहा है कि, सबसे पहले तो इस प्रभाग में साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कराया जाएगा. साथ ही प्रभाग में शामिल सभी इलाको में मूलभूत सेवाएं व सुविधाएं प्रभावी तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा इस प्रभाग में अच्छे बाग-बगीचे तैयार करवाते हुए जगह-जगह पर ओपन जीम भी स्थापित किए जाएंगे और शहर के किसी भी पॉश इलाके की तरह इस प्रभाग में शामिल प्रत्येक रिहायशी बस्ती को साफ-सुथरा व चकाचक किया जाएगा. इन तमाम बातों के मद्देनजर प्रभाग क्र. 10 के मतदाताओं द्वारा शिंदे सेना प्रत्याशी दीपक गिरोलकर की दावेदारी को जमकर पसंद करते हुए उन्हें प्रतिसाद दिया जा रहा है.





