संपादकीय

नक्सलियों के खिलाफ हो कार्रवाई

छत्तीसगढ के नारायणपुर में मंगलवार को नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस में ब्लास्ट कर दिया. इसमें करीब 5 जवान शहीद हो गये और 14 जख्मी हो गये. ब्लास्ट के दौरान बस में 24 जवान शामिल थे. सभी जवान एक ऑपरेशन में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. बीते कुछ वर्षो से नक्सलियों के हमले की वारदाते बढी है. घात लगाकर किए जाने वाले इस हमलों में अनेक लोग अब तक शहीद हो चुके है. निश्चित रूप से नक्सलवाद के खिलाफ कडी कार्रवाई का होना अति आवश्यक है. इसके लिए सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ तीव्र अभियान छेडना होगा. नक्सलवादियों का वादियो द्वारा किया गया ब्लास्ट इतना भयंकर था कि बस उछलकर नीचे खाई में गिर गई. जाहीर है नक्सलवादी के पास सभी संसाधन उपलब्ध है. उन्हें खोज निकालना चाहिए तथा उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.इससे पूर्व कई बार नक्सलवादियों के खिलाफ कडे कदम उठाए गये है. फिर भी इन पर रोक नहीं लग पायी है. सरकार को चाहिए कि नक्सलवाद की घटनाओें की बार-बार पुनरावृत्ति न हो इस द़ृष्टि से कडे कदम उठाए जाए.

Related Articles

Back to top button