राफेल यानि हवा में तूफान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह बुराई में अच्छाई खोजने का कार्य किया है वह सराहनीय है. लॉकडाउन के दौरान देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है.ऐसे में चीन जैसे देश हिंसा का मार्ग अपनाना चाहते है, तो वर्तमान अर्थव्यवस्था को और भी खतरा निर्माण हो सकता है.निश्चित रुप से भारत युद्ध के पक्ष में नहीं है.वैसे भी विश्व में भारत में एक शांति स्थापित करने वाले देश के रुप में ख्याति प्राप्त की है.नम्रता भारत का अपना गुण है. किंतु यदि कोई इस नम्रता को कायरता समझता है, तो उसे सबक देने में भी भारत नहीं चुकता. इन दिनों चीन की हरकतें भारत के साथ कुछ इस तरह की ही हो रही है. परिणाम स्वरुप भारत में भी सीमा पर अपना सैन्य अभ्यास आरंभ कर दिया है. इससे दुश्मनों के मनोबल कमजोर होने लगे है. वैसे भी भारत के पास युद्ध संसाधन भरपूर है.देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले से ही इस बात को दोहरा रहे है कि, भारत हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है.भारत का यह आत्मविश्वास चीन को भयभीत किये हुए है.इन दिनों देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी पर है.सरकार को इस बीमारी से भी निपटना पड रहा है.जहां कुशल नेतृत्व होता है.वहा पर कितनी भी समस्याएं एक साथ आ जाए. उसका भी चुटकी बजाते ही हल निकल आता है.
भारत की सामरिक दृष्टि से मजबूती वैसे भी पाकिस्तान एवं चीन को निराश किये हुए है.अब मारक क्षमता वाला राफेल का आगमन हो रहा है.निश्चित रुप से इससे दुश्मनों का मनोबल और भी टूट जाएंगे तथा भारत की सुरक्षा अत्यंत रहेगी.दुश्मनों के लिए बेहतर यहीं है कि, वे अनावश्यक रुप से भारत के साथ पंगेबाजी ना करें.क्योंकि अब भारत अपने आप में भरपूर सक्षम हो गया है व छद्म युद्ध करने वाले चीन-पाकिस्तान जैसे देशों का हौसला तोड सकता है. इसलिए अब दुश्मन को भी भारत पर आक्रमण से पहले कई बार सोचना होगा. कुलमिलाकर भारत जो पहले से ही सामरिक दृष्टि से कार्य कर रहा था.भविष्य में भी भारत अपनी मजबूती पर और भी प्रखर बनाएंगा. जिस तरह सामरिक तैयारी कर भारत में दुश्मनों को हौसले कमजोर किये है.उसी तरह अब देश को बिगडी अर्थव्यवस्था तथा कोरोना जैसी महामारी से लडना होगा. केवल संघर्ष ही नहीं बल्कि विजय हासिल करना भी भारत का लक्ष रहेंगा.आने वाले दिनों में भारत में मजबूती के अन्य मापदंड भी निर्मित होेंगे. बहरहाल राफेल का आगमन देश में हो गया है.यह आगमन देशवासियों का हौसला बुलंद करेंग.इसमें शक नही है.