पर्यटन की चाह
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विदर्भ के पर्यटन क्षेत्र चिखलदरा में सैलानियों की भीड़ देखी गई. जाहीर है करीब 2 वर्षो से लॉकडाउन का दंश झेल रहे नागरिक अब मुक्त हवा में विचरण करना चाहते है. ऐसे में पर्यटन क्षेत्रों को खुला किया जाना आवश्यक है. महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल को खोलने की अनुमति न मिलने के कारण राज्य के अनेक धार्मिक पर्यटन के शौकिन मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व अन्य प्रांतों में जा रहे है. विशेषकर सावन माह होने के कारण उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ, मध्यप्रदेश में उज्जैन व ओंकारेश्वर में राज्य के सैलानियों की संख्या अधिक है. जबकि महाराष्ट्र में अनेक स्थानों पर धार्मिक पर्यटन को बढावा मिल सकता है. लेकिन धार्मिक स्थलों पर पाबंदी के कारण यहां का पर्यटन मार खा रहा है. हालाकि भक्तगण चाहते है कि यथाशीघ्र धार्मिक स्थलों को आरंभ किया जाए ताकि भक्तों को आत्मशांति के साथ धार्मिक स्थलों का पर्यटन करने का अवसर मिल सके.