संपादकीय

पर्यटन को मिलेगी गति

विगत एक वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटन व्यवसाय ठप्प है. व्यवसाय में जो गतिविधिया हो रही है वह अभी सीमित है. इन गतिविधियों को अब बढावा मिल सकता है. सरकार की ओर से अनेक निर्बंध शिथिल होने के कारण लोग जो अपने आपको घरों में कैद थे वे अब खुली हवा में विचरण कर सकते है. देश में पर्यटन उद्योग से अनेक लोग जुडे है. टूर अरेंज करनेवाली एजेंसी से लेकर होटल व्यवसाय साईट सीन आदि लोगों को पर्यटन के कारण रोजगार मिला हुआ था. लेकिन एक वर्ष से अधिक समय हो गया है. पर्यटन की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है. इसके चलते अब इस व्यवसाय को भी गति मिल सकती है. अमरावती में भी पर्यटन की अनेक संभावनाए है. सतपुडा की पर्वत श्रेणियों में बसे अनेक क्षेत्र ऐसे है जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण लोगोें का मन मोह लेते है. निश्चित रूप से इन क्षेत्रों को भी योग्य प्रतिसाद मिलेगा.

Back to top button