नाबालिग लडकी को बनाया गर्भवती

खोलापुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज

वाठोडा शुक्लेश्वर/दि.12 – भातकुली तहसील के खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग लडकी पर बलात्कार किये जाने की घटना उजागर हुई है. चौकाने वाली बात यह है कि, नाबालिग लडकी गर्भवती होने की बात शिकायत में कही गई है. खोलापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी अभिजित होले ने अवसर देखकर पीडित युवती के घर में घुसा और युवती पर बलात्कार किया. पीडित युवती की तबीयत बिघडने पर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, तब यह बात उजागर हुई. पीडित लडकी ने दी शिकायत के आधार पर खोलापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पोस्को के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

ग्रामीण क्षेत्र में बढ रही अत्याचार की घटना

पिछले वर्ष 2020-21 में अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में 19 बलात्कार की घटनाएं उजागर हुई है और 74 छेडखानी के अपराध पुलिस थाने में दर्ज किये गए, ऐसी जानकारी पुुलिस अधिक्षक ने दी थी. इस वर्ष दूसरा माह समाप्त होने से पहले फिर एक बार बलात्कार की घटना उजागर हुई है.

Back to top button