पद्माबाई बत्रा का निधन

अमरावती- शहर के जयस्तंभ चौक स्थित प्रसिद्ध फर्म श्रीमान-श्रीमती के संचालक बारुमल बत्रा की माताजी पद्माबाई तोताराम बत्रा का गुरुवार को निधन हो गया. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गई हैं. वे कमलेश तथा मुकेश बत्रा की दादीजी हैं. उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार दोपहर शंकर नगर मोक्षधाम पर किया गया.





