50 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई फांसी
म्हाडा कॉलोनी अकोली के मैदान की घटना

अमरावती/ दि. 12-साईनगर अकोली रोड म्हाडा कॉलोनी निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने परिसर के खेल मैदान में नीम के पेड की टहनी के सहारे खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना आज दोपहर के वक्त घटी. उसकी सूचना मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. संतोष जगताप म्हाडा कॉलोनी के रूप में मृतक की शिनाख्त की गई है.
संतोष जगताप (50, म्हाडा कालोनी अकोली) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करनेवाले व्यक्ति का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार संतोष जगताप सुबह 11 बजे तक घर में ही था. उसने बाहर से आता कहकर घर से बाहर निकला. उसके बाद दोपहर 12 बजे म्हाडा कॉलोनी के समीप जिस खेल मैदान पर महापौर चषक टुर्नामेंट खेला गया था. उस मैदान में लगे नीम के पेड की टहनी के सहारे फांसी के फंदे पर संतोष की लाश झूलती हुई दिखाई दी. इसकी सूचना मिलते ही खोलापुरी गेेट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की. संतोष जगताप ने आत्महत्या क्यों की यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की है.