अमरावतीफोटोमुख्य समाचार
किशोर भुयार को जन्मदिन की बधाई

अमरावती 26- सामाजिक कार्यकर्ता किशोर भुयार के जन्मदिवस उपलक्ष्य उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. प्रस्तुत चित्र में सर्वश्री किशोर गिरोलकर, किशोर देशमुख, रामलाल श्रीवास, प्रवीण भोरे, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, संदीप आवारे, नीलेश शर्मा, भाउ सगणे, शुभम परोदे और अन्य भुयार को शुभकामनाएं देते हुए.