प्रियंका गांग के उपवास का पचखान कल

अमरावती/दि.2– बडनेरा के आनंद परिवार की बहूरानी प्रियंका नीतेश गांग के प.पू. सेजलबाईजी एवं बिजल बाईजी महासतीजी म. सा. के शुभ सानिध्य एवं आशीर्वाद से उपवास चल रहे हैं. जिसका पचखान कल रविवार 3 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे नमस्कार महामंत्र जाप पश्चात महासतीजी के मुखारविंद से होंगे. प्रियंका गांग ने अठाई की है. आनंद परिवार ने तप की अनुमोदना का अनुरोध निमंत्रितों से किया है.

Back to top button