आशी अग्रवाल ने 10 वीं में प्राप्त किए 95. 30 % अंक
बॉयलॉजी विषय में 100 प्रतिशत अंक

अमरावती/ दि. 8– स्व. बिहारीलाल जी किसनलालजी अग्रवाल (धामोरीवाला) की प्रपौत्री व स्व. डॉ. विजय बिहारीलालजी अग्रवाल की पौत्री तथा शालू एवं मनीष अग्रवाल की सुपुत्री आशी अग्रवाल आयसीएससी बोर्ड 10 वीं कक्षा में 95.30 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुई है. साथ ही उसे बॉयलॉजी विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. वह तोमय स्कूल की छात्रा है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी गुरूजनों को देती है. उसकी इस सफलता पर सभी ओर से शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है. आशी अपने दादाजी एवं ताउजी की तरह डॉक्टर बनकर जनसेवा करना चाहती है. उसके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं.