बडनेरा में आम लोगों को न्याय देने प्रीति बंड मैदान में

सप्तखंजरी वादक संदीप पाल महाराज ने की जिताने की अपील

अमरावती/दि.17– बडनेरा में इस बार परिवर्तन अपरिहार्य है. प्रीति संजय बंड यह एकमेव प्रत्याशी है, जो सर्वसामान्य लोगों को न्याय दिला सकती है. इसलिए उन्हें विजयी करने का आवाहन कीर्तनकार संदीप पाल महाराज ने किया. उन्होंने कहा कि, गत अनेक वर्षों से कुछ नेता जनता के प्रश्नों हेतु जनता से वोट मांग रहे हैं.
बडनेरा निवार्चन क्षेत्र में ऑटो रिक्शा निशानी लेकर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति बंड के चुनाव हेतु सप्तखंजरी वादक संदीप पाल महाराज का गुरुवार को बारीपुरा चौक जूनी बस्ती में कीर्तन का कार्यक्रम हुआ. इस समय महाराज बोल रहे थे. महाराज ने कहा कि, बडनेरा का सर्वांगिण विकास करने के लिए ऑटो रिक्शा निशानी पर योग्य उम्मीदवार प्रीति बंड के समर्थन में सभी को खडे रहना चाहिए. बडनेरा में प्रीति बंड को सभी स्तरों पर बडा समर्थन मिल रहा है. चुनाव में इस बार परिवर्तन की बयार बह रही है. लोगों में भी यही चर्चा हो रही है. महाराज ने अपने खास अंदाज में मतदान जनजागृति के लिए प्रचार भी किया. उन्होंने लोगों से अपना कर्तव्य अर्थात मतदान करने का आवाहन किया.
इस समय सर्वश्री नितिन मोहोड, आशीष धर्माले, नाना नागमोते, आशीष दारोकर, उमेश पवार, उमेश घुरडे, योगेश गुडधे, मारोतराव पोकले, विक्रम लाल, श्रीराम पोकले, जयंत भगत, मंगेश इंगोले, अमोल इंगोले, यश शिरालकर, अशोक लाड, अमोल दुधे, नितिन ठाकरे, मोहम्मद गुलामनबी, नितिन बंटे, प्रज्वल दरोली, वैष्णव दरोली, दीपक दरोली, आकाश वानखडे, बंटी पाटिल, सौरभ केदार, मयूर तायडे, आनंद इंगले, गजू बोके, अयूब खान, इमरान खान, गणेश शिवणकर और अन्य अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button