आराधना की लाडली बहन उपहार योजना का चौथा मंथली लकी ड्रॉ

ग्राहकों का मिल रहा भारी प्रतिसाद

* प्रथम पुरस्कारार्थी को एक्टिवा टू विलर प्रदान
अमरावती/दि.12-संपूर्ण लग्न बस्ता के लिए विदर्भ के सुप्रसिद्ध शोरूम आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल द्वारा आयोजित लाडली बहन उपहार योजना का चौथा मंथली लकी ड्रॉ रविवार, 11 मई को जवाहर रोड स्थित आराधना शोरूम में मान्यवरों के हाथों निकाला गया. इस योजना में कूपन नंबर 340704 के विजेता को प्रथम पुरस्कार एक्टिवा टू विलर प्रदान की गई.
सुविख्यात प्रतिष्ठान आराधना शोरूम द्वारा शुरू की गई उपरोक्त लाडली बहन उपहार योजना को ग्राहकों का भारी प्रतिसाद मिल रहा है. 31 मई 2025 तक चलने वाली यह उपहार योजना का चौथा मंथली लकी ड्रॉ रविवार 11 मई को अमरावती महानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश जैन, उद्योजक एवं बिजीलैंड कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के भागीदार जयराज बजाज, अमरावती रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, दै. प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, एवं दैनिक तरुण भारत के जिला प्रतिनिधि गिरीश शेरेकर की प्रमुख उपस्थिति एवं शुभहस्ते हुआ.
ग्राहक केवल 1000 रुपये की खरीदी पर एक कूपन प्राप्त करके इस उपहार योजना में शामिल हो सकते हैं. हर रोज होने वाली ड्रॉ में 10 लकी लाडली बहनों को 2100 रुपये की साड़ी मुफ्त दी जाती है. उसी तरह हर मंथली ड्रॉ में 10 बंपर इनाम लकी लाडली बहनों को मिलने वाले हैं. जिसमें एक्टिवा स्कूटर, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, टीवी, माइक्रोवेव ओवन, एयर कंडिशनर, इंडक्शन, एवं अन्य वस्तु जीतने का मौका खरीदार को मिलने वाला है. इसके लिए ग्राहक को केवल 1000 रुपये की खरीदी करने की आवश्यकता है. डेली ड्रॉ, मंथली डॉ के साथ ही मैगा ड्रॉ होने वाला है, उसमें एक चमचमाती कार भी पाने का मौका भी खरीदार को मिलने वाला है. इस सुनहरे मौके का लाभ लेने हेतु आराधना के संचालक हबलानी बंधु द्वारा विशेष आग्रह किया गया है.
* एक ही छत के नीचे संपूर्ण शॉपिंग
एक ही छत के नीचे आराधना में होलसेल रेट में संपूर्ण परिवार की शॉपिंग हो जाती है. जिसमें ग्राहकों को नये वेरायटी के बनारसी शालू, डिजाइनर साड़ियां, घागरा ओढ़नी, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड कोट, सूटिंग शर्टिंग, टीनेज वेयर, किड्स वेयर के साथ फैशन ज्वेलरी, चिल्ड्रेन्स वेयर, शूज एवं सैंडल्स, होम डेकोर, मैचिंग के विशेष दालन से खरीदी करने का आनंद ग्राहक उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ सभी ग्राहक लें, ऐसा आवाहन आराधना के संचालक हबलानी बंधु द्वारा किया गया है.

Back to top button