अनूज म्हस्के शिवसेना ओबीसी वीजेएनटी के अमरावती तहसील अध्यक्ष

अमरावती/दि.17-उपमुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे के दौरे के बाद 12 मई को शिवसेना ओबीसी, व्ही.जे.एन.टी शिंदे गुट के प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब किसवे के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन शासकीय विश्रामगृह अमरावती में किया गया था. इस अवसर पर अमरावती के सुप्रसिद्ध सूत्रसंचालन, गायक, सामाजिक कार्यकर्ता अनूज म्हस्के की ओ.बी.सी,व्ही.जे.एन.टी शिंदे गुट के अमरावती तालुकाध्यक्ष पद पर निर्विरोध नियुक्ति की गई. इस अवसर पर अनूज म्हस्के ने कहा कि, आदरणीय बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाले एकनाथजी शिंदे के नेतृत्व की शिवसेना के विचार संपूर्ण अमरावती तहसील में पहुंचाना है. और शिवसेना का प्रचार प्रसार हर तबके कर समाज के युवाओं को शिवसेना में काम करने का अवसर प्राप्त करवाना है. नियुक्ति अवसर पर ओ.बी.सी, व्ही.जे.एन.टी सेना जिलाध्यक्ष डॉ. मेघशाम करडे, प्रकाश बोबडे, महिला आघाडी जिलाध्यक्ष जयश्री शहाकार व बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.

Back to top button