महाराष्ट्र तीन महीने में होगा भोंगा मुक्त
भाजपा नेता किरीट सोमैया का दावा

अमरावती/दि.24 -एक महीने के भितर मुंबई और तीन महीने के भितर संपूर्ण महाराष्ट्र भोंगा मुक्त हो जाएगा. जिससे राज्य में अनाधिकृत मस्जिदों पर लगें भोंगो से प्रदूर्षण फैलना बंद हो जाएगा. ऐसा दावा पुर्व सांसद तथा भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार 23 मई को वाशिम मे आयोजित एक प्रेसवार्ता में किया.
प्रेसवार्ता में भाजपा नेता सोमैया ने आगे कहा की राज्य की सभी मस्जिदों पर लगे भोंगे अवैध है औंर इस संबंध में हाईकोर्ट ने भी अपना फैसला दे दिया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसे गंभीरता से लिया है. और यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस संबंध में किसी की उद्दंडता बर्दाश्त नही की जाएगी. राज्य में किसी भी मस्जिद पर एक भी भोंगा बजाने की अनुमति नही है. इसलिए उन्हों ने यह भी स्पष्ट किया कि तीन महीने के भीतर पुरा महाराष्ट्र भोंगा मुक्त हो जाएगा. सोमैया ने यह भी कहा किे इस संबंध में व्यक्तिग रूप से उन्होंने 50 पुलिस थानों में शिकायत दर्ज करवाई है. और वाशिम के जिला पुलिस अधिक्षक से भी इस संबंध में विस्तृत चर्चा की है.
प्रेसवार्ता के दौरान सोमैया ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावो के दौरान बडी संख्या में घुसपैठियों ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था. 2 लाख 24 हजार लोगो मे सें 1लाख 23 हजार लोंगो कों जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गये थे. फिर जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने और उन्होंने इस संबध में एक एसआईटी गठित की एसआईटी जांच में पाया गया है कि डेढ लाख से ज्यादा आवेदन फर्जी है. और इन सभी आवेदनो को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमैया ने आगे कहा कि शेष 75,000 लोंग फर्जी आवेदनों के आधार पर भाग गए है.
किरीट सोमैया ने कहा कि वाशिम मेें भी बहुत बडा घोटाला हुआ है. यहां 3,500 लोगों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दिए गए है. इन सभी प्रमाण पत्रो को वापस लेने की प्रक्रिया अगले सोमवार से शुरू होगी फर्जी प्रमाण पत्र मामले में मंगरूलनाथ के तहसीलदार का काम बेहद अस्पष्ट है और उन्होंने इस संबध में राजस्व सचिव से शिकायत की है. साल 2024 में प्रमाण पत्र के लिए 2,24,000 आवेंदन प्राप्त हुए उसके बाद साल 2025 में सरकार को प्रमाण पत्र के लिए 1,000 आवेदन दी प्राप्त हुए है. उन्होनें कहा कि इससे पता चलता है. कि उस समय फर्जी आवेदनो का दायरा कितना व्यापक था. प्रेस वार्ता में विधायक शाम खोडे, विधायक सई डाहके, भाजप जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम चितलांग, मनिष मंत्री, नवीन शर्मा, राहुल तुपसांडे आदि उपस्थित थें.





