
मुंबई/दि.11 – विधान मंडल के जारी बजट सत्र के दौरान आज विधान भवन में विधायक खोडके दंपति के सुपुत्र व रायुकां नेता यश खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार से भेंट की. इस समय यश खोडके ने डेप्युटी सीएम अजीत पवार का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान करने के साथ ही ुउनसे अमरावती शहर सहित जिले से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बात भी की.





