कमलताई गवई को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

अमरावती/दि.14-पूर्व लेडी गव्हर्नर कमलताई गवई को उनके जनमदिन निमित्त एकता रैली की ओर से शुभकामनाएं दी गई. एकता रैली के पदाधिकारियों ने मातोश्री कमलताई के निवासस्थान पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल व भीमपर्व अंक 2025 सस्नेह भेंट स्वरूप दिया.





