प्रदेश के 72 वीआईपी हनी ट्रैप में ?

महिला का सनसनीखेज वीडियो

* कई वरिष्ठ अधिकारी भी लिप्त होने का दावा
नाशिक/ दि. 15 – नाशिक के एक बडे अधिकारी सहित राज्य के 72 बडे अफसर और पूर्व मंत्री हनी ट्रैप में फंसे होने का दावा एक राजनेता ने आज नाशिक दौरे के समय पत्रकारों से अनौपचारिक गपशप में किया. उनके खुलासे से राज्य की सियायत में भूचाल आने की आशंका बताई जा रही है.
इस नेता ने बताया कि महिला के साथ फंसे अधिकारियों का वीडियो हैं. हनी ट्रैप का यह प्रकरण होने का अंदेशा हैं. वरिष्ठ अधिकारियो की रास लीला भी हो सकती है. पक्का नहीं पता. राजनेता के इस दावे और खुलासे से नाशिक में जोरदार चर्चा छिड गई है.
नाशिक की एक पांच सितारा होटल में यह प्रकार होने का दावा किया जा रहा है. मुंबई नाका पुलिस थाने में महिला ने शिकायत की थी. वरिष्ठ शासकीय अफसर का वीडियो होने से कोई भी अधिकारी अपने हनी ट्रैप के बारे में सामने नहीं आ रहे हैं. प्राथमिक जानकारी में बताया गया कि मुंबई- पुणे और नाशिक के बडे अधिकारियों एवं राजनेताओं का इसमें सहभाग है. विधानमंडल का पावससत्र शुरू है. इसी दौरान सनसनीखेज जानकारी सामने आने से अब क्या होता है, इसकी उत्सुकता बताई जा रही है.

Back to top button