‘सुबह – सुबह ले शिव का नाम ….’

अमरावती– सावन मास के पावन अवसर पर शहर के प्रसिध्द शिवालयों गडगडेश्वर, सोमेश्वर, तपोवनेश्वर, संक्रेश्वर आदि शिवलिंग की आराधना हो रही है. विशेष शृंगार रोजाना बडे सबेरे श्रध्दालु अत्यंत चाव से कर रहे हैं. उसे दर्शाते यह छायाचित्र.





