खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स में अधिकतम प्युरिटी, मिनिमम रेट

दिवाली उपलक्ष्य भरपूर रेंज उपलब्ध

* चांदी 1,60,500 तो सोना 1,15,000 रुपए भाव
अमरावती/दि.11 – जयस्तंभ चौक स्थित खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स में अधिकतम प्युरिटी व मिनिमम रेट का फंडा कायम है. जिससे यहां के ग्राहकों का विश्वास कायम है और जब भी सोना और चांदी के कोई आभूषण या वस्तू लेने की बात आती है, वे खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स में ही आते हैं. शॉप के संचालक सुलभ खंडेलवाल ने बताया कि, मिनिमम रेट के साथ उनके यहां सभी प्रकार की गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी उपलब्ध है. आज के रेट उन्होंने चांदी 1,60,500 रुपए प्रति किलो और सोना 1,15,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बताए. ग्राहकी लगातार अच्छी रहने की जानकारी भी सुलभ खंडेलवाल ने दी.
* गिफ्ट आर्टीकल, राशि रत्न की भरपूर रेंज
उन्होंने बताया कि, सभी प्रकार की ज्वेलरी के साथ गिफ्ट आर्टीकल, राशि रत्न की भरपूर रेंज उपलब्ध है. डायमंड ज्वेलरी भी नित-नई डिजाइन के साथ भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. जिससे ग्राहक संतुष्ट होकर जाते हैं. यहां एक ही छत के नीचे सोना-चांदी और सभी प्रकार के आइटम उपलब्ध रहने से ग्राहकों को सुविधा होती है.
* 5 ग्राम से लेकर एक किलो के सिक्के
खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स में सोने और चांदी के सिक्कों की भरमार है. 5 ग्राम से लेकर 1 किलो ग्राम तक चांदी के सिक्के उपलब्ध रहने के साथ मिनिमम रेट का वादा खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स का है. सुलभ खंडेलवाल ने बताया कि, मार्केट में ग्राहकी अर्थात रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है. आनेवाले दिनों में धनतेरस और उसके पहले पुष्य नक्षत्र पर भी अच्छी ग्राहकी के आसार है. बडे प्रमाण में ऑडर्स मिले है. जिन्हें मुहूर्त में डिलिवर करना है.

Back to top button