मानकर पटाखा में भरपूर रेंज, अत्यंत किफायती रेट

फैमिली पैक हो रहे सुपर हिट

* रूपए 350 से 1200 तक रेंज
* नंदी, कनिष्कार, स्टैंडर्ड, लियो सभी अग्रणी कंपनी के उत्पाद
अमरावती/ दि. 16 – चैतन्य कॉलोनी के मूंगसाजी माउली सभागार के पास स्थित और पिछले दो दशकों में अमरावती ने पटाखा के व्यापार में प्रसिध्द हो गये मानकर पटाखा भंडार में दिवाली ग्राहकी की धूम मची है. मानकर भंडार की एक शॉप बायपास रोड पर सखा मंगलम मंगल कार्यालय के पास भी संचालित है. जहां दाम अत्यंत किफायती होने से भरपूर प्रमाण में ग्राहक उमड रहे हैं. आसपास के नगरों, गांवों से भी ग्राहक मानकर पटाखा में पहुंचे है. बच्चों की पसंद के साथ सुरक्षित पटाखे बडी मात्रा में खरीद रहे हैं. बाहर गांव भी भरपूर प्रमाण में माल भेजा जा रहा है. ऐसी जानकारी संचालक मिलिंद मानकर ने दी.
सभी अग्रणी कंपनियाेंं का माल
मिलिंद मानकर ने बताया कि सभी अग्रणी कंपनियां नंदी, कनिष्कार, स्टैंडर्ड, लियो सभी की भरपूर रेंज प्रत्येक पटाखा आयटम में उपलब्ध है. दिवाली के कारण जोरदार डिमांड बनी हुई है. बम, अनार, चकरी, फैन्सी अनार, जमीन चक्कर और हमेशा के छोटे मोटे सुतली बम व तडतडी और फूलझडियां की व्यापक रेंज उपलब्ध है.
फैन्सी पटाखे बने आकर्षण
मानकर ने बताया कि हाल के वर्षो के ट्रेंड के अनुसार फैन्सी पटाखे की बडी रेंज न केवल उपलब्ध है बल्कि ग्राहकों को अधिक आकर्षित कर रही है. इन दिनों महिला वर्ग भी पटाखे की खरीदी के लिए साथ आता है. उन्हेे फैन्सी पटाखे अधिक लुभाते हैं. होलसेल रेट में मानों चिल्लर विक्री मानकर पटाखा भंडार में शुरू है. तभी तो नेर के डॉ. पेठकर सह परिवार वहां पटाखा खरीदी करने आए और हजारों के पटाखे सहर्ष ले गये. मिलिंद मानकर के अनुसार पिकॉक, टी- 30, नियो नाइट, 10 हजार, 5 हजार, 2 हजार पटाखों की लडियां बारह महीेने उपलब्ध रहने से कैसे भी मानकर पटाखा का नाम है. दिवाली की अच्छी ग्राहकी होने की जानकारी उन्होंने दी.
फैमिली पैक बना उपहारों का ट्रेंड
उपरोक्त अग्रणी पटाखा कंपनी स्टैंडर्ड, नंदी, लियो, कनिष्कार सहित अनेक कंपनियों ने उपहार देने के हिसाब से पटाखों का फैमिली पैक तैयार किया है. जिसकी बडी डिमांड बनी हुई है. 350 रूपए से लेकर 950- 1200 रूपए तक इसकी काफी डिमांड रहने की जानकारी मानकर पटाखा के स्वप्निल उगले ने दी. उन्होेंने बताया कि मदर कंपनी सहित प्रत्येक फैन्सी आयटम यहां उपलब्ध होेने से ग्राहकों को बडी सुविधा हो रही है.

Back to top button