धारणी में भीषण सडक दुर्घटना, दुपहियां सवार की मौके पर मौत

धारणी - हतीदा मार्ग पर हुआ हादसा

* परिसर में शोक की लहर
धारणी/दि.19 – शनिवार को दिपावली केे ठीक पहले हुई भीषण सडक दुर्घटना में एक दुपहियां सवार की मोैके पर मौत हो गई यह दर्दनाक घटना शनिवार े की दोपहर धारणी- हतीदा मार्ग पर स्थित कुसुमकोट खुर्द के पास घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखराम रामू जांबेकर, (40हतीदा तह.धारणी) अपनी मोटर साइकिल (एमएच27 बीबी 2607) से धारणी से अपने गावं की ओर जा रहा था. उसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर नें उसकी बाईक को जोरदार टक्कर मारी इस टक्कर में सुखराम जांबेकर के सिर में गंभीर चोटे आई और उसकी मौके पर मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस थाने के पुलिस निरिक्षक अवतारसिंह चव्हान, ट्रैफिॅक पुलिस बंडू चक्रे और उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई कर मृतक सुखराम के शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया. और इस हादसे के जिम्मेदार ट्रैकटर चालक अनिल परसराम भिलावेकर (उतावली)े को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया. इस प्रकरण में आगे की जांच पीएसआइ सतीश झाल्टे, थानेदार अवतारसिंह चव्हान के मार्गदर्शन में की जा रही हैं. इस भीषण हादसे से हतीदा गांव मेें शोक की लहर छा गई. मृतक सुंखरााम जांबेकर के पिछे पत्नी बच्चे और उनकी मां ह

Back to top button