जुग जुग जियो अनिल जी

अमरावती– अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल को जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामना देने जिले के अग्रणी राजनेताओं सांसद, विधायक, पूर्व पालकमंत्री सहित कई गणमान्य पहुंचे थे. प्रस्तुत चित्र में सांसद बलवंत वानखडे, विधायक सुलभा खोडके, राकांपा के युवा नेता यश खोडके, पूर्व पालकमंत्री और बीजेपी नेता प्रवीण पोटे पाटिल, श्रेयस दादा पोटे पाटिल आदि दिखाई दे रहे हैं. संपूर्ण दिवस सैंड एंड स्टोन कार्यालय में अनिल अग्रवाल को बधाई और मंगल कामनाएं देने के लिए फूलों के बुके और शाल, श्रीफल, मिठाई लेकर खास से लेकर आम जन का तांता लगा रहा.





