11वीं की छात्र ने लगाई फांसी
मध्यप्रदेश के रीवा शहर की घटना

रीवा/दि.22 – मध्यप्रदेश के रीवा शहर में निजी स्कूल की 11 वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एएसपी आरती सिंह ने बताया कि घटना 16 नवंबर की है. पुलिस को गुरूवार को उसकी कॉपी में एक नोट मिली. इसमें लिखा हैं कि शिक्षक मारते वक्त हाथ पकड लेता था. मुठ्ठी बंद कर उसे खोलने को कहता था. कभी सजा के बहाने उंगलियों में पेन डालकर दबाता था. परिवार का कहना है कि छात्रा घर पर सामान्य थी. आरोप है कि स्कूल में प्रताडित किया गया.





